Raipur City Crime : लग्जरी कार से कर रहे थे गांजा की तस्करी, महिला सहित दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे...
- Rohit banchhor
- 11 Aug, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए
Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। यह गिरफ्तारी पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि महासमुंद से रायपुर की ओर एक लग्जरी कार से गांजा तस्करी की जा रही है।
Raipur City Crime : बता दें कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम ने मंदिर हसौद के सामने मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसमें सतीश अग्रवाल 42 वर्ष और कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी 18 वर्ष नामक तस्कर सवार थे। दोनों आरोपियों का निवास स्थान रायपुर के कबीर नगर में बताया गया है।
Raipur City Crime : वाहन की तलाशी के दौरान, पुलिस को 50 अलग-अलग पैकेटों में कुल 50 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। गांजा के साथ-साथ स्वीफ्ट डिजायर कार, जिसका नंबर सीजी 04 पीबी 4532 है, भी जब्त की गई। इस कार और गांजा की कुल कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।