Raipur City Crime : जमीन कारोबारी के घर डकैती, 18 लाख नकदी और लाखों की ज्वेलरी लेकर बदमाश फरार...
- Rohit banchhor
- 19 Aug, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में स्थित शारदा मंदिर रोड की आदर्श विहार कॉलोनी में एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में स्थित शारदा मंदिर रोड की आदर्श विहार कॉलोनी में एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। जमीन कारोबारी रामकिशोर केसरवानी के घर पर बीती रात डकैतों ने धावा बोल दिया और करीब 18 लाख रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
Raipur City Crime : घटना की सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना डकैती थी या चोरी। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।
Raipur City Crime : गुढियारी थाना क्षेत्र में इस तरह की बड़ी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और संभावित संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
Raipur City Crime : जमीन कारोबारी रामकिशोर केसरवानी ने पुलिस को बताया कि डकैतों ने उनके घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से इलाके के लोगों में भय का माहौल है और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की मांग की जा रही है।