Raipur City Crime : दर्जन भर सूने मकानों का टूटा था ताला, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्य की तलाश जारी...
- Rohit banchhor
- 16 Aug, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। खमतराई और डीडी नगर थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन सूने मकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime : रायपुर। खमतराई और डीडी नगर थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन सूने मकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर, नकदी रकम, 2 मोबाइल, घरेलू उपयोग के सामान व दो दोपहिया वाहन जब्त किया है। वहीं मामले में शामिल दो आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
Raipur City Crime : बता दें कि इन घटनाओं में शामिल आरोपी किशन जांगड़े 22 वर्ष, गौरव बंदे 19 वर्ष और अभिजीत उर्फ बबलू जांगड़े 20 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों कुकरीतालाब के पास गुढ़ियारी के रहने वाले है। बताया जाता है कि आरोपी किशन जांगड़े को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिससे आरोपी किशन ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर खमतराई, डीडी नगर और बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में कुल 9 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
Raipur City Crime : जिससे पुलिस ने चोरी में शामिल आरोपी गौरव बंदे और अभिजीत उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में शामिल दो सगे भाई आरोपी आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी चोरी के लिए पहले एक्टिवा वाहन को चोरी करते थे और फिर उसी का उपयोग कर अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनमें से एक आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला के खिलाफ पहले से ही बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि किशन जांगडे पहले भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है।
Raipur City Crime : पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, दो मोबाइल फोन, घरेलू सामान, एक एक्टिवा वाहन और एक पल्सर वाहन जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।