Raipur City Crime : महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार, 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार...
- Rohit banchhor
- 16 Aug, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गनौद-खरखराडीह में आयोजित कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गनौद-खरखराडीह में आयोजित कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि आरोपियों में 5 महिला शामिल है।
Raipur City Crime : बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी शिव महापुराण कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर तीन महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में वाहनों, होटलों, लॉज और ढाबों की चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के वेलकम होटल में ठहरे कुछ संदिग्ध लोग ठहरे है।
Raipur City Crime : जिससे पुलिस ने दबिश देकर पूछताछ किया तो आरोपियों ने अपना नाम अरविंद कुमार 24 वर्ष, पूजा देवी 35 वर्ष, सुनीता देवी 20 वर्ष, सपना देवी 30 वर्ष, आशा देवी 58 वर्ष और कौशल्या देवी 58 वर्ष बताया। ये सभी आरोपी जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से तीनों चेन बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना राखी में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।