Create your Account
Raipur City Crime : वॉट्सएप में डीपी बदलकर लाखों की ठगी, राजस्थान से 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...
Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर में एक नई साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित के दोस्त का व्हाट्सएप डीपी लगाकर लाखों रुपए की ठगी की। इस घटना में संलिप्त सभी आरोपी राजस्थान के निवासी हैं, जिन्हें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन थाना टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए नकद और आठ मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
Raipur City Crime : बता दें कि प्रार्थी सन्नी जुमनानी ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई को उनके दोस्त का व्हाट्सएप डीपी लगाकर एक व्यक्ति ने फोन किया। इस व्यक्ति ने खुद को पुनीत पारवानी बताते हुए दिल्ली में होने का दावा किया और जरूरी काम के लिए पैसों की मांग की। अपनी गलती पर विश्वास करते हुए, बंटी जुमनानी ने फोन करने वाले को पुनीत पारवानी समझा और उसे 5 लाख रुपए नगद दे दिए।
Raipur City Crime : कुछ दिनों बाद, बंटी जुमनानी ने अपने दोस्त पुनीत पारवानी से संपर्क किया और पैसे वापस मांगे। इस पर पुनीत पारवानी ने स्पष्ट किया कि उसने कोई पैसे नहीं लिए हैं, और तब ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद, सन्नी जुमनानी ने सिविल लाइन थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की जांच के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने प्रार्थी और उसके भाई से पूछताछ के बाद मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया और राजस्थान में आरोपी की तलाश शुरू की।
Raipur City Crime : टीम ने राजस्थान में छापेमारी करते हुए सुरेश पुरोहित और वैभव जैन को पकड़ा, जिन्होंने अपने अन्य साथी खानू खान, स्वरूप सिंग और हैदर के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को उजागर करती है, जिसमें अपराधी फर्जी पहचान और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। पुलिस ने लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
Related Posts
More News:
- 1. Russian and Indian Defence Officials Discuss Strengthening Bilateral Cooperation
- 2. CG Politics: राजीव भवन में कांग्रेस की अहम बैठक, बैज बोले-सभी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त होंगे पर्यवेक्षक
- 3. U.S. Embassy response raises more questions, says Parliamentarian Nishikant Dubey
- 4. दोस्त निकला दुश्मन: 22 वर्षीय संदीप का अपहरण कर मांगी एक लाख रुपए की फिरौती, पुलिस टीमें कर रही सर्चिंग
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.