Raipur Accident: रायपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: खंभे से टकराई तेज रफ़्तार स्कूटी, युवती का सिर धड़ से अलग

Raipur Accident: रायपुर: राजधानी रायपुर में एक भयानक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार एक युवती की जान चली गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी पर सवार तीन लोगों में से दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Raipur Accident: जानकारी के अनुसार, यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई। बुधवार दोपहर टिकरापारा-चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली 18 वर्षीय आलिया खान, पिता रमजान खान, अपने दो परिचितों के साथ स्कूटी पर घूमने निकली थी। वे बोरियाखुर्द से कमल विहार की ओर जा रहे थे। स्कूटी आलिया चला रही थी, जबकि पीछे 14 वर्षीय आलिया खान, पिता इमरोज खान, और 17 वर्षीय बुशरा खान, पिता अलाउद्दीन खान, सवार थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब बोरियाखुर्द के कौशल्या विहार इलाके से गुजरते समय स्कूटी अनियंत्रित हो गई। पहले यह डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे खंभे से जा भिड़ी।
Raipur Accident: इस टक्कर में स्कूटी चला रही आलिया का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि पीछे बैठी दोनों अन्य युवतियां घायल हो गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्कूटी के डिवाइडर से टकराने और फिर खंभे से भिड़ने का दृश्य साफ दिखाई देता है। वीडियो में हादसे के बाद आलिया का सिर धड़ से अलग होने और खून बहने की भयावह तस्वीर भी कैद हुई है। यह दृश्य बेहद दर्दनाक और विचलित करने वाला है।