Breaking News
Ram Gopal Verma: राम गोपाल वर्मा को हुई तीन महीने की जेल, गैर-जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
Amid geopolitical uncertainiities, European Commission President Ursula von der Leyen to Visit India
बेटे की संगीत कार्यक्रम में जमकर नाचे बृजमोहन अग्रवाल, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, देखें वीडियो
CG Election 2025 : रायपुर में सभी लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंस निलंबित, शस्त्र जमा करने के आदेश
Create your Account
रेलवे ने मेमू ट्रेन का ट्रायल किया पूरा, अब सिर्फ 10 रुपए में रायपुर से अभनपुर की कर सकेंगे यात्रा, जल्द शुरू होगी सेवा
रायपुर। अगर आप रायपुर से अभनपुर सिर्फ 10 रुपए में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! रेलवे ने रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है, और अब यह सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है, और रेलवे ने अब इसके संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कैसे होगा 10 रुपए में सफर?
रेलवे ने रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन का ट्रायल किया। इस ट्रायल के दौरान ट्रेन लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी और पटरियों की पूरी जांच की गई। ट्रायल के बाद, ट्रेनों की आवाज सुनकर ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, क्योंकि आठ साल बाद यहां ट्रेनों की आवाज सुनने को मिली। ट्रायल के दौरान यात्री सुरक्षा, प्लेटफॉर्म और पटरियों की भी पूरी जांच की गई। रेलवे प्रशासन ने बताया कि अब यह रूट पूरी तरह से तैयार है और इस महीने से नियमित ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
कितनी देर में पहुंचेगा अभनपुर?
अब, रायपुर से अभनपुर का सफर सिर्फ 1 घंटे 10 मिनट में पूरा होगा। वहीं, सीबीडी स्टेशन (नया रायपुर) तक का सफर केवल 37 मिनट में तय होगा। सिटी बस से नया रायपुर जाने पर आपको 40 मिनट से अधिक का समय लग सकता है, जबकि ट्रेन से यात्रा करने पर आप समय और पैसे दोनों की बचत करेंगे। सबसे खास बात यह है कि इसका किराया केवल 10 रुपए होगा।
ट्रेन संचालन की जानकारी
रेलवे ने राज्योत्सव के दौरान ट्रेन परिचालन शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो गई थी। रेलवे की टीम द्वारा सीबीडी स्टेशन की जांच के बाद कुछ कमियां पाई गई थीं, जिनके सुधार के बाद अब ट्रेन सेवा पूरी तरह से तैयार है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस रूट पर दो मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पहली ट्रेन रायपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 9:37 बजे अभनपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन आठ बोगियों वाली होगी और रायपुर से मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन (नया रायपुर), और केंद्री स्टेशन होते हुए अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से रायपुर के लिए पहली ट्रेन सुबह 10:20 बजे चलेगी और 11:45 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद, रायपुर से अभनपुर के लिए दूसरी ट्रेन 16:20 बजे और अभनपुर से रायपुर की अंतिम ट्रेन 18:10 बजे रवाना होगी।
स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज
ट्रेन के प्रत्येक स्टेशन पर स्टॉपेज 2 से 3 मिनट का होगा, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस रूट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यात्रियों को जल्द ही बेहतर और सुविधाजनक ट्रेन सेवा मिलनी वाली है।
Related Posts
More News:
- 1. BJP's Chhattisgarh In-Charge Nitin Nabin Makes Bold Statement: ‘From Panchayat to Parliament, BJP’s Dream Will Be Fulfilled’
- 2. बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन में 25 लाख का इनामी नक्सली गुड्डू और उसकी पत्नी अंजू ढेर, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद, जवानों से मिलने पहुंचे IG
- 3. CG Investor Connect : छत्तीसगढ़ को 6000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, विदेशी निवेशकों ने जताई रुचि
- 4. स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का आगाज,मुख्यमंत्री बोले-डिग्री से काम नहीं चलेगा स्किल भी मजबूत करनी होगी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.