Breaking News
Download App
:

रेलवे ट्रेक मेंटनेंस 52 ट्रेन निरस्त, यात्रियों की हुई फजीहत, 12 लाख रुपए का रिफंड जारी

गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस

बुधवार को रेलवे ने यात्रियों के 12 लाख रुपए का रिफंड जारी किया है।

भोपाल। रेलवे ट्रेक मेंटनेंस के चलते भोपाल एवं आरकेएमपी से एक साथ 52 ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गई है। रेलवे काउंटर पर अब टिकट का पैसा वापस मांगने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है। बुधवार को रेलवे ने यात्रियों के 12 लाख रुपए का रिफंड जारी किया है। रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को उनका पूरा रिफंड पूरा लौटाया जा रहा है। ट्रेनें कैंसिल होने से अब बाकी नियमित गाड़ियों में भीड़ बढ़ने लगी है।

गोरखपुर, जम्मू, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे आदि स्थानों के लिए अधिकतर ट्रेनों में भी वेटिंग की स्थिति है। कुछ ट्रेनों में जरूर एसी-3 इकोनॉमी क्लास में 15 से 40 तक सीटें खाली हैं। बुकिंग स्टेटस के मुताबिक बेंगलुरु, हैदराबाद के अलावा मुंबई व अहमदाबाद से भोपाल आने वाले ज्यादा यात्री हैं। भोपाल से गोरखपुर, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, लखनऊ, जम्मू के लिए दोनों तरफ की वेटिंग अधिकतर ट्रेनों में है।

कई ट्रेनों के रूट बदले गए

गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22167 सिगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विसाखापट्नम एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us