Breaking News

Rahul Gandhi Uttarakhand Visit: तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर राहुल गांधी, केदारनाथ धाम में लोगो को चाय बांटतें नज़र आए

 

 

 

 

Rahul Gandhi Uttarakhand Visit:  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे हैं। राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए। वह रविवार को शाम 5.30 बजे आरती स्थल पर पहुंचे और हाथ जोड़कर बाबा का ध्यान किया। इसके साथ ही उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो लोगो को चाय बांटते नज़र आये है। कांग्रेस पार्टी ने इसे चाय सेवा का नाम दिया है।

 

 

 

 

Rahul Gandhi Uttarakhand Visit: आपको बता दें राहुल गांधी तीन दिनों के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। वो दोपहर को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की। तिवारी ने बताया कि गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं।

 

 

 

 

Rahul Gandhi Uttarakhand Visit: आपको बता दे राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव। ’’कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी का यह बिल्कुल निजी और आध्यात्मिक कार्यक्रम है. उनका केदारनाथ में तीन दिन का कार्यक्रम है. राहुल गांधी पांच विधानसभा चुनावों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं और कुछ दिनों का ब्रेक लेकर उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं.