Raas Garba 2024: रायपुर का सबसे भव्य गरबा, ललित महल में 5 से 8 अक्टूृबर तक रहेगी धूम, यहां पाएं फ्री पास, जल्दी करें...

Raas Garba 2024 : छत्तीसगढ़ और मध्य भारत का सबसे बड़ा गरबा आयोजन रायपुर के होटल ललित महल में में 5 से 8 अक्टूबर तक होने जा रहा है, जिसे एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 चैनलों ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है। इस भव्य उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा डांस और रंग-बिरंगे परिधान
शामिल होंगे।
Raas Garba 2024 : मुख्य आकर्षण-
इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल और इंडियन आइडल फेम तोर्षा सरकार अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा, मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल इंडिया 2018 अभिलाषा अग्रवाल भी गरबा में शामिल होंगी।
Raas Garba 2024 : प्रायोजक: आयोजन के प्रमुख प्रायोजकों में रहेजा ग्रुप, रायपुर होम्स, रायपुर बिल्डर्स, अष्टविनायक रियल्टीज और सिंघानिया बिल्डकॉन शामिल हैं।
यहां से करे पास कलेक्ट-
एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21, हर्षित कार्पोरेट, अमानाका रायपुर
रहेजा ग्रुप, श्याम प्लाजा, पंडरी
रायपुर होम्स, तेलीबांधा
अष्टविनायक रियल्टीज, बेबीलॉन टॉवर
श्री केवीएल हॉस्पिटल, सुंदर नगर
श्री शिवम, पंडरी रायपुर
कार डेकोर, जीई रोड
गगन मोबाइल, डगनिया
Raas Garba 2024 : सहभागिता: रास गरबा आयोजन में वेन्यू पार्टनर के रूप में होटल ललित महल का योगदान रहेगा। इसके साथ ही अधिराज सीमेंट,श्री केवीएल होम्यो पैथोलॉजी, फैशन पार्टनर श्री शिवम, नारायणा हेल्थ, रामकृष्णा केयर हास्पिटल, श्री नारायणा हॉस्पिटल, सागर टीएमटी, आरती गु्रप, वीआईपी सिटी, पिहु एक आवाज डॉ.पल्लवी, महाचक्र, एमएम फन सिटी, पूजा प्लास्टिक, एचएन मोटर्स, रालस मोटर्स, कार डेकोर गणेश चंद्राकर की दुकान आदि शामिल हैं। इसके साथ ही हेस्थ पार्टनर डॉ. प्राची भट्टर, ओम हॉस्पिटल, श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, बेस्ट आॅथोर्पेडिक्स, डायग्नोस्टिक पार्टनर श्री राम इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, गिफ्ट पार्टनर के रूप में गगन मोबाइल, राधा मार्केटिंग, एंजल कास्मेटिक एंड फैंसी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, इवेंट मैनेमेंट बीसीआर आदि की खास सहभागिता रहेगी।