Breaking News
RAAS GARBA 2023
RAAS GARBA 2023

RAAS GARBA 2023: फ्री गरबा डांस सीखने पहुंच रहे लोग, जबरदस्त उत्साह, कल से 4 दिन क्लब मरीना में रहेगी रास गरबा की धूम, देखें वीडियो

 

RAAS GARBA 2023: रायपुर। भक्ति और उत्साह का पावन पर्व नवरात्रि का आज पांचवां दिन है. इस खास मौके पर रास गरबा महोत्सव की धूम देखने को मिलेगी। गरबा को लेकर युवाओं और कपल्स में खासकर अलग क्रेज रहता है। वहीं इस बार नवरात्रि के पावन अवसर पर मीडिया हाउस न्यूज प्लस 21 चार दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

 

RAAS GARBA 2023: दो दिवसीय Next level dance academy के डांसर राकेश बंछोर लोगो को फ्री में गरबा सिखा रहे है। रास गरबा 2023 के लिए भारी उत्साह देखने को मिला। फ्री गरबा डांस सीखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और गरबा का आनंद ले रहे हैं. कल से 4 दिन क्लब मरीना में रास गरबा की धूम रहेगी।

 

 

 

RAAS GARBA 2023: आपको बता दें यह आयोजन रायपुर सिटी एवं छत्तीसगढ़ के जाने-माने मीडिया समूह न्यूज प्लस 21 और रायपुर होम्स की संयुक्त सहभागिता में नवरात्रि के शुभ अवसर पर 20,21,22 और 23 अक्टूबर को क्लब मरीना सिंगापुर सिटी कोटा में प्रस्तावित है। आयोजन का समय: रात्रि 7से 10 बजे तक (डीजे युक्त) रहेगा।

 

RAAS GARBA 2023: अगर आप भी क्लब मरीना सिंगापुर सिटी में होने वाले 4 दिवसीय रास गरबा महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए फ्री पास लेना चाहते हैं तो न्यूज़ प्लस 21 का ऑफिस विजिट कर ले सकते हैं.

 

RAAS GARBA 2023: को-स्पांसर: सिंघानिया बिल्डकॉन गु्रप, सपोर्टेड बाय-देवकासा डिजाइन, लुक्स बाय रानू, कार डेकोर, लवली सेलून, स्पार्कल इंडिया, हेल्थ पार्टनर ओम हॉस्पिटल, एजुकेशन पार्टनर-मिडास इंस्टीट्यूट आॅफ सॉफ्टवेयर एंड टेक्नॉलाजी, गिफ्ट पार्टनर -गगन मोबाइल, टेंक पार्टनर -महाचक्र, वेन्यू पार्टनर क्लब मरीना, हॉस्पिटॅलिटी पार्टनर-सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, सपोर्टेड बाय-आर.एम कैफे एंड रेस्टोरेंट, स्पेशल इफेक्ट बाय-मारूती इवेंट्स, इवेंट् मैनेजमेंट बाय-बी.सी.आर