-4 दिन क्लब मरीना में रास गरबा की धूम
-रायपुर होम्स द्वारा भक्तों को देंगे सबसे बड़ा ईनाम
– न्यूज प्लस 21 और रायपुर होम्स की सहभागिता में भव्य आयोजन
-क्लब मरीना में गरबा की धूम, जमकर थिरके रायपुरियंस
RAAS GARBA 2023: रायपुर। भक्ति और उत्साह का पावन पर्व नवरात्रि के अवसर पर 4 दिवसीय भव्य रास गरबा का धूम देखने को मिला। मीडिया हाउस न्यूज प्लस 21 और रायपुर होम्स के द्वारा चार दिवसीय रास गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग रास गरबा का लुत्फ उठाया। रास गरबा खेलने कई डांस ग्रुप भी शामिल हुए। जबरदस्त लाईटिंग और डीजे की धून में माता के दरबार में रायपुरियांस थिरकते नजर आए।
RAAS GARBA 2023: बता दें कि रास गरबा 2023 का शुभारंभ सिंघानिया ग्रुप के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, एमडी हर्षित सिंघानिया, रायपुर होम्स के संचालक द्वारिक साहू के द्वारा माता की आरती कर रास गरबा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस भव्य आयोजन में रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग गरबा करने पहुंचे थे। साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
RAAS GARBA 2023: यह आयोजन रायपुर सिटी एवं छत्तीसगढ़ के जाने-माने मीडिया समूह न्यूज प्लस 21 और रायपुर होम्स की संयुक्त सहभागिता में नवरात्रि के शुभ अवसर पर क्लब मरीना सिंगापुर सिटी कोटा में किया गया। रास गरबा का आयोजन 23अक्टूबर तक आयोजित होगा।
RAAS GARBA 2023: प्रजेंटेट बाय: रायपुर होम्स
RAAS GARBA 2023: को-स्पांसर: सिंघानिया बिल्डकॉन गु्रप, सपोर्टेड बाय-देवकासा डिजाइन, लुक्स बाय रानू, कार डेकोर, लवली सेलून, स्पार्कल इंडिया, हेल्थ पार्टनर ओम हॉस्पिटल, एजुकेशन पार्टनर-मिडास इंस्टीट्यूट आॅफ सॉफ्टवेयर एंड टेक्नॉलाजी, गिफ्ट पार्टनर -गगन मोबाइल, टेंक पार्टनर -महाचक्र, वेन्यू पार्टनर क्लब मरीना, हॉस्पिटॅलिटी पार्टनर-सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, सपोर्टेड बाय-आर.एम कैफे एंड रेस्टोरेंट, स्पेशल इफेक्ट बाय-मारूती इवेंट्स, इवेंट् मैनेजमेंट बाय-बी.सी.आर
RAAS GARBA 2023: विवरण:
-आयोजन स्थल : क्लब मरीना सिंगापुर सिटी (कोटा) रायपुर
-आयोजन दिनांक.20,21,22 और 23 अक्टूबर
-आयोजन का समय: रात्रि 7 से 10 बजे तक (डीजे युक्त)
-अधिक जानकारी के लिस संपर्क करें.. 9109901159