Breaking News
:

स्पा सेंटरो की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, क्राइम ब्रांच ने आपत्तिजनक हालत में पकड़े 68 युवक-युवतियां, देखें वीडियो

Bhopal Crime Branch conducted raids on various spa centers in the city, arresting over 70 individuals for objectionable activities. The operation involved 250 police officers and covered areas like MP Nagar, Baghsewania, and Kamla Nagar.

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान 70 से अधिक युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों के पुलिस थानों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई शनिवार शाम 6 बजे कार्रवाई शुरू की, जो रात करीब 9 बजे तक जारी रही। क्राइम ब्रांच ने 250 पुलिसकर्मियों ने एमपीनगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटर में छापा माकर कार्रवाई की। पुलिस को इस दौरा नशहरभर के स्पा सेंटर पर छापा मारना था, लेकिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई तो अन्य क्षेत्रों के स्पा सेंटर संचालक ताला लगाकर भाग निकले।






एडिशनल डीसीपीमुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल के कई इलाकों से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इसकी जांच के बाद एमपीनगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में दबिश दी गई। कमला नगर थाना क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक पकड़े गए। बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक पकड़े गए। जबकि एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा सेंटर से 3 युवतियां और 5 युवक तथा नक्षत्र स्पा से 4 युवक -4 युवतियां पकड़ी गईं।







आपत्तिजनक सामग्री बरामद-

इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बोतलें, शक्ति वर्धक टेबलेट, कंडोम सहित संबंध बनाने में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच ने करीब 60 आरोपियों को थाना क्षेत्र के हिसाब से आगे की कार्रवाई करने के लिए थानों को सौंप दिया गया है।




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us