स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय के नए कुलपति बने प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला, राजभवन ने जारी किया आदेश..
रायपुर: भिलाई स्थित स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (SVTU) में नए कुलपति की नियुक्ति की गई है। प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के राजभवन से 7 अक्टूबर को आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि प्रो. शुक्ला की नियुक्ति आगामी आदेश तक या छह महीने की अवधि के लिए प्रभावी रहेगी।
प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला वर्तमान में रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर कार्यरत हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रो. मुकेश कुमार वर्मा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में इस महीने दीक्षांत समारोह का आयोजन भी होने वाला है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। माना जा रहा है कि दीक्षांत समारोह के लिए नए नेतृत्व की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की गई है।