नई दिल्ली : इस्राइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्ध अब तक जारी है. अब युद्ध के बिच ब्रिटेनब के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज गुरुवार को इस्राइल पहुंचेगें. इंग्लिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस्राइल में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात कर जायजा लेंगे. इससे पहले बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी इस्राइल पहुँच कर इस्राइल को अपना पूरा समर्थन जताया था.
ब्रिटिश के पीएमओ के अनुसार,- इंग्लिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर अपना समर्थन देंगे. और गाजा और इस्राइल में हमास के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करें. इससे पहले ब्रिटिश पीएम ने एक बयान में कहा कि ‘हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है. हमास के आतंकी हमले में कई लोगों की जान जाना भयानक है.’
17 अक्टूबर मंगलवार को गाजा में एक अस्पताल में हुए हमले में 500 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई. इस पर ऋषि सुनक ने कहा कि ‘यह एक अहम समय है, जिसमें इस क्षेत्र और दुनिया के नेताओं को साथ आने की जरूरत है और यह कोशिश करनी चाहिए कि यह संघर्ष और ज्यादा ना बढ़े.’ इंग्लिश पीएम सुनक ने इस बात का आश्वासन दिया कि जब सुलह की कोशिशें होंगी तो ब्रिटेन इस पहल के लिए सबसे आगे खड़ा होगा.