नई दिल्ली : बीते शनिवार से इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध के चलते अब 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस दौरान ब्रिटेन (इंग्लैंड) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ी घोषणा की है। प्रधानमंत्री सुनक ने कह कि वे इस्राइल के समर्थन में हैं। इसलिए वे पूर्वी भूमध्य सागर में ब्रिटेन की संपत्तियों की तैनाती करेंगे। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की यह घोषणा इस्राइल के लिए बड़ी महत्वपूर्ण है।
इसके साथ ही, ब्रिटेन ने सहायता पैकेज की भी घोषणा की है। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुनक की घोषणा के बाद ब्रिटिश विमान हमास की निगरानी करेंगे। भूमध्य सागर में समुद्री गश्ती दस्ता बधाई जाएगी। ऋषि सुनक के सैन्य सहायता पैकेज में पी8 विमान, निगरानी विमान, दो रॉयल नेवी जहाज, आरएफए लाइम बे, आरएफए आगर्स, तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर और रॉयल मरीन की एक कंपनी शामिल किया गया है।
ऋषि सुनक का कहना है कि जिस तरह के भयावह दृश्य हमने पिछले कुछ दिनों में देखें हैं, यह दोबारा नहीं होना चाहिए। हमारे मित्र के लिए हमारी सेना की तैनाती क्षेत्रीय स्थिरता तय करने के प्रयासों का समर्थन करेगी। प्रधानमंत्री सुनक ने हथियारों के अलावा सहायता पैकेज में जीबीपी तीन मिलियन अतिरिक्त फंडिंग शामिल है। सुनक ने बताया कि 1970 के बाद से यह दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक आतंकवादी हमला है। ब्रिटेन इस्राइल के साथ खड़ा है।