नई दिल्ली : गाजा के हॉस्पिटल अल अहलि अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने हमले में मारे जाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा कि, “गाजा के अल-अहली अस्पताल में मौतों से गहरा दुख पहुंचा है.
पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाएं.” प्रधानमंत्री ने इसी X (ट्वीट)में कहा, “ताजा संघर्ष में नागरिकों की मौत की घटना एक गंभीर और चिंता की बात है. इसके लिए जिम्मेदारी तय होना जरूरी है.”