Breaking News
President Draupadi Murmu took action against the army officer, know what is the matter
President Draupadi Murmu took action against the army officer, know what is the matter

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना के अधिकारी के खिलाफ की कार्रवाई, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में सेना के एक अधिकारी के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कार्रवाई की है. सेना के अधिकारी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि अधिकारी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में भी किसी के संपर्क में था।

जानकारी है कि, सेना का अधिकारी सेवाएं समाप्त होने से पहले मेजर स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (एस एफ सी) की यूनिट में था। बीते साल ही मेजर के खिलाफ जांच के लिए SFC ने जाँच समिति का गठन किया गया था, इस बोर्ड के प्रमुख कमांडर इन चीफ थे।

अधिकारियों ने बताया कि मेजर के पास कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जो उनके इलेक्ट्रानिक डिवाइस में सेव थे। यह सेना के नियमों का उल्लंघन है। साथ ही वह पाकिस्तानी खुफिया व्यवस्था के किसी व्यक्ति के साथ भी सोशल मीडिया पर संपर्क में था।