President Draupadi Murmu Raipur visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रायपुर प्रवास कल, एयरपोर्ट से विधानसभा भवन सुरक्षा में तैनात रहेंगे 700 पुलिस अधिकारी, फाइनल रिहर्सल पूरा

- Pradeep Sharma
- 23 Mar, 2025
President Draupadi Murmu Raipur visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार 23 मार्च को रायपुर आ रही है, राष्ट्रपति के रायपुर प्रवास से पहले उनकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ
रायपुर। President Draupadi Murmu Raipur visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार 23 मार्च को रायपुर आ रही है, राष्ट्रपति के रायपुर प्रवास से पहले उनकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर फाइनल रिहर्सल किया, प्रवास के दौरान एयरपोर्ट से विस तक का रास्ता नो मेन्स लैंड घोषित किया गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को करीब 4 सेक्टरों में बांटा गया है, सुरक्षा में ट्रैफिक समेत पुलिस के करीब 700 पुलिस अधिकारी जवान तैनात किए गए हैं, पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान रायपुर रेंज आईजी और SSP रायपुर को सौंपी गई है।
President Draupadi Murmu Raipur visit: बता दें कि राष्ट्रपति भारत सरकार के रायपुर प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण प्रभारी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा ने कल ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर एयरपोर्ट, कारकेड, स्टेडियम, विधानसभा भवन में सुरक्षा व्यवस्था सहित रूट की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सूक्षमता से विस्तार पूर्वक आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।