Breaking News
दुर्ग निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी किया "अटल विश्वास पत्र", वादों की झड़ी, बागियों को दी सख्त चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
Create your Account
भोपाल में नए साल के उत्साह को लेकर तैयारी पूरी,डीजे नाइट, वेलकम ड्रिंक और बोनफायर के बीच मनेगा जश्न...


MP News : भोपाल। साल 2024 विदा हो रहा है इसकी विदाई में अब कुछ ही घंटे का समय शेष रह गया है लोग 2025 के स्वागत के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। शहर वासियों ने नए साल के स्वागत के लिए अलग-अलग जगह पर पार्टी करने का प्लान तैयार किया है। हम आपको शहर की ऐसी डेस्टिनेशंस के बारे में बता रहे हैं जो न्यू ईयर पर म्यूजिक और गस्ती से गुलजार रहेंगी। यहां आप शानदार म्यूजिक के साथ टेस्टी फूड भी इंजॉय कर सकते हैं। शहर के कुछ खास होटल्स और रिसॉट्र्स में अलग-अलग थीम पर पार्टियां होगी। इसके अलावा, नेचर के बीच बोतफागर और म्यूजिक नाइट का भी आनंद ले सकते हैं।
MP News : भोपाल के शंभाला रिसोर्ट में ओपन एयर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है। इसमें बच्चों के साथ सिंगल और कपल की भी एंट्री रखी गई है। बच्चों के पास के दाम 2,500 रुपए है तो वहीं सिंगल के लिए 4,500 और कपल के लिए 8,500 रुपए हैं। नए साल पर सनवनं पार्टी का भी आयोजन किया गया है, जोकि दीवाना ग्रीन्स में होगी। यहां फीमेल स्टेग एंट्री 1,499 और मेल स्टेग एंट्री 1,999 रुपए में है। वहीं कपल पास 2,999 और ग्रुप पास 8,999 रुपए तक है। रुपए की है। हालांकि, वहां डायमंड, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम पास भी है, जिनकी कीमत 19,999 से शुरू होकर 2,49,999 तक हैं।
MP News : शहर के यह होटल जश्न के लिए तैयार-
शहर का सबसे प्रमुख ताज लेकफ्रंट होटल नए साल के जश्न के लिए तैयार है। यहां शहर की सबसे महंगी पार्टी होगी। इसमें अली बीड 6,490 रुपए की है। इसके अलावा एल्कोहल के साथ कपल पास 12,499 और 4 लोगों के ग्रुप के लिए पास 23,999 रुपए का है। शहर के पहले और एकलौते एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा डीडीएक्स में भी न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई है, हालांकि इसमें मेल स्टेग पास शामिल नहीं है, जिसके कारण सिंगल लडकों को एंट्री नहीं मिल पाएगी। रेट की बात करें तो लड़कियों के लिए लिए स्टेग एंट्री 3,000 रुपए की है।
MP News : इसके अलावा कपल पास 5,999 और फैमिली पास 7,999 रुपए का है। बंसल वन स्थित फर्जी कैफे में 9 बजे से रात 1 बजे तक पार्टी होगी, डीजे नाइट खास आकर्षण होगा। यहां सिंगल फीमेल के लिए 3500, कपल के लिए 7000 और सिगल मेल के लिए 4000 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। बोर्ड ऑफिस चोराहे पर बने मोटल शिराज में रात 8 बजे से 1 बजे तक नये साल का जश्न चलेगा। यहां डीजे नाइट के साथ गिफ्ट और प्राइजेस रखे गए हैं। कपल और सिंगल एंट्री होगी। यहां सिंगल फीमेल के लिए 3000, कपल के लिए 8999 और सिंगल मेल के लिए 5000 एंट्री रखी गई है।
Related Posts
More News:
- 1. '..constitutional right and moral responsibility...', former President, family casts vote
- 2. प्रदेश के सरकारी स्कूलों से विधार्थियों का मोह भंग,450 स्कूलों में नही हुए एक भी प्रवेश
- 3. एमपी में परीक्षाओं का महाकुंभ, बीयू अंडरग्रेजुएट की परीक्षाएं 1 अप्रैल से होगी शुरू
- 4. Raipur City News : लीजेंड्स-90 लीग का हुआ आगाज, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने दी शानदार परफॉर्मेंस...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.