प्रयागराज महाकुंभ, किन्नर अखाड़े की प्रमुख पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज महाकुंभ 2025 से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। किन्नर अखाड़े की प्रमुख जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमले के दौरान तैनात पुलिसकर्मी भी हुए घायल
रविवार रात प्रयागराज के महाकुंभ नगर में किन्नर अखाड़े की प्रमुख हिमांगी सखी के शिविर पर करीब 50-60 हमलावर पहुंचे, जो फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार थे। हमलावरों ने शिविर को घेर लिया और वहां तैनात सुरक्षा बलों के कर्मियों को पकड़कर उनकी पिटाई की।
हिमांगी सखी ने बताया कि हमलावरों में आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी शामिल थे, जो इस हमले का नेतृत्व कर रहे थे। इस हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज चल रहा है।
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर था विरोध
हिमांगी सखी ने दावा किया कि यह हमला उस विरोध के कारण हुआ, जो उन्होंने किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के फैसले पर उठाया था। उनका कहना था कि किन्नर अखाड़ा सिर्फ किन्नरों के लिए है, और एक महिला को महामंडलेश्वर क्यों बनाया गया। हिमांगी सखी ने कुछ हमलावरों के नाम पुलिस को दिए हैं, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
प्रयागराज-किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला, हमले में गंभीर रूप से घायल हुईं हिमांगी सखी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 9, 2025
आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप, ममता कुलकर्णी को लेकर सवाल करती थी हिमांगी सखी
फॉर्च्यूनर से हमला करने पहुंचे थे हमलावर, हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,… pic.twitter.com/u42zOTKCye