Politics News: कौन है यूपी का वो पूर्व नौकरशाह, जिसकी आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी हुई? अखिलेश यादव ने कही ये बात
- sanjay sahu
- 24 Sep, 2024
Politics News: कौन है यूपी का वो पूर्व नौकरशाह, जिसकी आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी हुई? अखिलेश यादव ने कही ये बात
Politics News: अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग शेयर की, जिसमें बताया गया कि उत्तराखंड में एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी हो गई। उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा, "रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है।" इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी टिप्पणियों की बाढ़ ला दी, जिसमें कहा गया, "चोर चोर मौसेरे भाई, यूपी में यही चल रहा है।"
Politics News: अखबार में बताया गया कि चोरी के मामले में नौकरशाह चुप हैं और न तो मुकदमा दर्ज कराया गया है, न कोई कार्रवाई की गई। गोपनीयता से मामला सुलझाने की कोशिश हो रही है। इसके अलावा, उनके पड़ोसियों को भी चोरी की भनक नहीं लगने दी गई। खबरों के अनुसार, पूर्व नौकरशाह बाहर से सामान्य दिखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी गहरे सदमे में हैं।
Politics News: अखिलेश के पोस्ट पर विशाल ज्योति ने टिप्पणी की कि यह मामला 'चोर को सांप सूंघ जाने' जैसा है, जबकि सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश में लूटपाट का माहौल है। राघवेंद्र ने भी लिखा, "जब चोर के घर में चोरी हो जाए तो ऐसा ही होता है।"