Breaking News

Punjab में राजनीतिक संकट, Captain Amarinder ने की अजीत डोभाल से मुलाकात

दिल्ली, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की है। पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की कलह दिल्ली तक पहुंच गई है। पंजाब में राजनीतिक संकट का दौर जारी है ऐसे समय में अमरिंदर सिंह ने डोभाल से यह मुलाकात कर हलचल मचा दी है।
अमरिंदर सिंह और अजित डोभाल की मुलाकात इसलिए भी अहम है मानी जा रही है क्योंकि पूर्व सीएम द्वारा हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल खड़े किए थे। देखना है कि महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद क्या नया खुलासा होगा।

कैप्टन अमरिंदर ने बुधवार को की थी अमित शाह से मुलाकात
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। माना जा रहा है कि शाह ने अमरिंदर से भाजपा में शामिल होने पर चर्चा की। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि अमरिंदर सिंह दिल्ली में कांग्रेस के बागी जी-23 गुट के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।