अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल

बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शनिवार देर शाम हमला किया गया, जिसमें 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिवासी इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है।
जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद शराब कारोबारी ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लगभग 30-40 आदिवासी महिलाओं का एक झुंड वहां इकट्ठा हो गया और पुलिस पर ईंट-पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष समेत कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हमले के दौरान तस्करों ने पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मौके से 40 लीटर देसी शराब भी जब्त की, लेकिन हमले के कारण उन्हें वहां से भागना पड़ा। घायल पुलिसकर्मियों को प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम गठित की है।
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब का कारोबार जारी है। पुलिस और प्रशासन इस पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन शराब कारोबारी चोरी-छिपे शराब बनाने और सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सुपौल में थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मी घायल, प्रतापगंज के तेकुना पंचायत में शराब छापेमारी को पहुंची थी टीम, पुलिस टीम पर तस्करों ने किया हमला @bihar_police #Bihar pic.twitter.com/Fo3m5aDR3g
— Khabar Seemanchal | ख़बर सीमांचल (@khabarsemanchal) February 16, 2025