Breaking News
Police searched rice mills and warehouses in view of elections
Police searched rice mills and warehouses in view of elections

चुनाव के मद्देनजर राइस मिलो और गोदामों की पुलिस ने की तलाशी

 

 

 

रामकुमार भारद्वाज

फरसगांव : आदर्श आचार संहिता के लगने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा फरसगांव क्षेत्र के सभी गोदामों और राइस मिलो की तलाशी की गई। फरसगांव ब्लाक के बड़ेडोंगर के गोदामों की भी तलाशी लेकर मालिकों को किसी भी सामान की अवैध जमाखोरी नही करने की हिदायत दी।

 

 

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्कर्मा ने बताया चुनाव को प्रभावित करने पैसे, शराब, कपड़े व मतदाताओं को लुभाने किसी भी प्रकार के अवैध सामग्रीयो का संग्रहण न हो सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले निर्देश पर यह निगरानी की जा रही है ताकि निष्पक्षता व किसी भी तरह प्रभावित किए बगैर चुनाव संपन्न कराए जा सके।