Breaking News
Download App
:

बेटे के हत्यारे बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, जानिए विवाद की वजह

बेटे के हत्यारे बाप

बेटे के हत्यारे बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, जानिए विवाद की वजह

रामकुमार भारद्वाज/ फरसगांव  :- पुलिस अनुविभाग के उरन्दाबेड़ा थाना में प्रार्थिया रजाय बाई नाग पति दलसिंह नाग उम्र 25 वर्ष निवासी मोदे बेड़मा कोलियापारा ने 13 सितम्बर के रात्रि 20/00 बजे आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 13 सितम्बर को इनके ससुर लछमाराम नाग ने अपने एकलौते बेटे को खेत में काम करने नही जाते हो कहकर डांट फटकार कर रहे थे एवं बोल रहे थे कि घर के खेत में निंदाई हेतु 03 क्विंटल धान को बेचना पड़ेगा कहकर गाली गलौच दे रहे थे तभी आरोपी के पुत्र दलसिंह गुस्से में आकर अपने पिताजी को दो तीन थप्पड़ मार दिये इस दौरान दोनों में हाथापाई हुआ तभी अचानक आरोपी पास में रखे छूरी से अपने पुत्र दलसिंह के पेट में नुकीला धारदार छुरी से वार कर दिया। 


जिससे दलसिंह के पेट से अत्याधिक मात्रा में खून निकलने लगा एवं अपने पेट को एक हाथ में दबाकर आंगन में निकले एवं लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गये एवं कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी। कि रिपोर्ट पर थाना उरन्दाबेड़ा में तत्काल अपराध क्रमांक 08/24 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज किया गया। बाद  पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, व  अनिल विष्वकर्मा अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर के हमराह टीम गठन कर मामले के आरोपी लछमा राम नाग पिता स्व.मडड़ा राम नाग उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोदे बेड़मा की गिरफ्तारी 24 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 14 सितम्बर को को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया। संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना उरन्दाबेड़ा से निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर प्र0आर0282 निर्मल मण्डावी, प्र0आर0868 आसमन पोटाई, आर0675 दषरू राम नेताम एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us