Breaking News

पुलिस ने चोरी के 6 आरोपियों को 12 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

 

 

रामकुमार भारद्वाज/ कोण्डागांव :- थाने में प्रार्थी प्रेमदास मानिकपुरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, 02 नवम्बर को रात्रि 10ः00 बजे खाना खाकर अपने बेटे संजय के साथ एक कमरे सोया था। बगल वाले कमरे में पुस्तक के अन्दर नगद 9500/-रूपये को रखा था। रात्रि करीबन 12 से 01 बजे के बीच कुछ आहट आवाज सुनाई देने पर मैं उठकर देखा तो बगल वाले कमरे से कुछ लोग दौड करके घर से बाहर भाग रहे थे प्रार्थी उन्हे कौन हो कर कर आवाज दिया था। फिर वे लोग मेरे घर से भाग गये प्रार्थी बगल वाले कमरे में जाकर देखा तो पुस्तक के अन्दर रखे रकम 9500/- रूपये नही था।

अज्ञात चोरो के द्वारा प्रार्थी के घर मे रखे नगद रकम 9500/- रूपये को चोरी कर लिया गया है कि, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 415/2022 धारा 457, 380, 147 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी को घटना को देखते हुए कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा अज्ञात आरोपी को तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न एवं कोण्डागांव एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार के पयेर्वेक्षण में आरोपियों के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से 3 नवम्बर को आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए रकम ₹9500 बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कायर्वाही निरीक्षक भीमसेन यादव थाना प्रभारी कोण्डागांव, सहायक उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग एवं प्रधान आरक्षक हेमु साहू की सराहनीय भूमिका रही।