टेक डेस्क : स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी Poco ने अपने नए हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Poco C65 है। यह फोन साल 2023 के शुरू में लॉन्च हुए Poco C55 का सक्सेसर है। पोको के इस लेटेस्ट फोन कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है। इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रैम और शानदार डिस्प्ले भी दे रही है। चलिए जाने फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स –
Poco C65 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
– इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच ता वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दे रही है।
– डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ मिलता है।
– फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
– इस फोन मन प्रोसेसर, मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट ऑफर कर रही है।
– कैमरा की बात करें तो रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
– 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
– इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
– साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
– पोको 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है।
– 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट
– फोन में ओएस MIUI 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
– कंपनी ने इस फोन को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
– फोन की कीमत की जानकारी पोको आने वाले दिनों में देगी।