नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगीत की दुनिया में भी अपना परचम लहरा दिया हैं, हाल ही में उन्होंने बाजरा के लाभों को बढ़ावा देने के लिए एक गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ (Abundance in Millets) भारतीय-अमेरिकी गायक फालू के साथ सहयोग किया। इस गाने में वह फीचर भी हुए हैं। यह गाना बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉमेंस श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award 2024) के लिए नॉमिनेट हुआ है।
बीते शुक्रवार को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 की लिस्ट जारी की गई, इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी का गाना ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ भी शामिल है। नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्राइम मिनिस्टर हैं जिनका गाना ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गाने को सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है।
देखें वीडियो-