PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास कार्यक्रम में बदलाव, दो दिवसीय नहीं एकदिवसीय दौरे पर 1 नवंबर को पहुंचेंगे रायपुर
- Rohit banchhor
- 25 Oct, 2025
पीएम 01 नवंबर को 7:30 नई दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे 9:15 पर रायपुर पहुंचेंगे।
PM Modi Raipur Visit: नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को होने वाले राज्योत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। बता दें कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि आने वाले थे वह स्थगित हो गया है। पीएम 01 नवंबर को 7:30 नई दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे 9:15 पर रायपुर पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्य साई अस्पताल नया रायपुर जाएंगे वहां के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यक्रम में जो नया भवन बना है नया रायपुर में इसका लोकार्पण करेंगे।
पीएम छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन जो नया रायपुर में बना है उसके उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और नया विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया रायपुर में आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम संध्या 3:00 बजे मुख्य कार्यक्रम राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे और उसके बाद संध्या 5:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

