PM Modi: पुतिन ने पीएम मोदी को लगाया गले, गर्मजोशी से किया स्वागत, कहा-भारतीय भविष्य के लिए बुनते हैं सपने, मोदी बोले-दोस्त के घर आया
- Sanjay Sahu
- 09 Jul, 2024
PM Modi: पुतिन ने पीएम मोदी को लगाया गले, गर्मजोशी से किया स्वागत, कहा-भारतीय भविष्य के लिए बुनते हैं सपने, मोदी बोले-दोस्त के घर आया
PM Modi: मास्को। रूस की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जबरदस्त स्वागत किया. देर शाम डिनर के दौरान जब दोनों नेता मिले तो राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को गले लगा लिया. आमतौर पर पुतिन किसी नेता के लिए ऐसा नहीं करते. उन्हें बेहद प्राइवेट माना जाता है. कई बार तो वे राष्ट्राध्यक्षों से मिलते वक्त काफी दूरी बनाकर रखते हैं. लेकिन पीएम मोदी के साथ उनकी गजब की केमेस्ट्री नजर आई.
PM Modi: इस दौरान उन्होंने देश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की। मास्को के बाहर एक आवास में अनौपचारिक बैठक के दौरान पुतिन ने मोदी से कहा, "मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि आपके कई वर्षों के काम का नतीजा है।"
PM Modi: पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
PM Modi:पुतिन ने कहा, "आपके अपने विचार हैं। आप बहुत ऊजार्वान व्यक्ति हैं, जो भारत और भारतीय लोगों के हितों में परिणाम हासिल करने में सक्षम हैं। परिणाम स्पष्ट है।" सरकारी समाचार एजेंसी तास ने पुतिन के हवाले से कहा, "भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।"