Breaking News
Download App
:

PM Crop Insurance Scheme : छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए बड़ी खबर, खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक...

PM Crop Insurance Scheme

PM Crop Insurance Scheme : रायपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम खरीफ वर्ष 2024 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

PM Crop Insurance Scheme : रायपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम खरीफ वर्ष 2024 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। इस योजना में विभिन्न फसलों जैसे धान (सिंचित और असिंचित), उड़द, मूंग, मूंगफली, कोदो, कुटकी, मक्का, अरहर, रागी, और सोयाबीन को शामिल किया गया है। योजना का उद्देश्य किसानों को सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद करना है।

PM Crop Insurance Scheme : कृषि विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपना आधार कार्ड खरीफ वर्ष के लिए 31 जुलाई 2024 से पूर्व अपने बैंक में अपडेट करवा लें। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणिकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। फसल लगाने वाले सभी अऋणी किसानों को अपने प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधार कार्ड की छायाप्रति, भूमि प्रमाण-पत्र (बी-1, खसरा) की कॉपी, बैंक पासबुक की पहली पन्ने की कॉपी, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र अथवा स्वघोषणा पत्र, वैध मोबाईल नंबर और साझेदार किसानों के लिए फसल साझा घोषणा पत्र जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने अनिवार्य होंगे।

PM Crop Insurance Scheme : बीमा राशि और प्रीमियम दरें
धान (सिंचित)- बीमा राशि 60,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 1,200
धान (असिंचित)- बीमा राशि 43,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 860
उड़द व मूंग- बीमा राशि 22,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 460
मूंगफली- बीमा राशि 42,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 840
कोदो- बीमा राशि 16,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 320
कुटकी- बीमा राशि 17,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 340
मक्का- बीमा राशि 36,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 720
अरहर- बीमा राशि 35,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 700
रागी- बीमा राशि 15,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 300
सोयाबीन- बीमा राशि 41,000 प्रति हेक्टेयर, प्रीमियम 820

PM Crop Insurance Scheme : जागरूकता अभियान
जिले में अधिकाधिक कृषकों को बीमा कवरेज में शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। किसानों को फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी और लाभ प्राप्त करने के लिए अधिकृत वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। किसानों के लिए यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान की भरपाई में सहायता मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us