PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की स्वीकृति: सीएम साय ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा, कांग्रेस पर 18 लाख लोगों का हक छीनने का आरोप
- sanjay sahu
- 04 Sep, 2024
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की स्वीकृति: सीएम साय ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा, कांग्रेस पर 18 लाख लोगों का हक छीनने का आरोप
PM Awas Yojana: रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति मिल गई है। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह प्रदेश के लिए एक खुशी का दिन है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान कांग्रेस सरकार ने पीएम आवास योजना को रोक रखा था, जिससे 18 लाख लोग इस योजना से वंचित रह गए थे।
PM Awas Yojana: सीएम साय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों में वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में पीएम आवास की घोषणा की जाएगी। हमारी सरकार ने चुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना की स्वीकृति दे दी थी।" उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आवास योजना की स्वीकृति के लिए धन्यवाद भी दिया।
PM Awas Yojana: सीएम साय ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में 8 लाख 46 हजार आवासों की स्वीकृति मिली है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केवल 47 हजार आवासों की स्वीकृति दी थी और पहली किस्त जारी की थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पिछड़े हुए परिवारों को दूसरी किस्त भी जल्द दी जाएगी और किसी भी परिवार के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।