एक पौधा मां के नाम पर वृक्षारोपण, संदीप शुक्ला बोले-पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी, साइकिल से पहुंचे कार्यक्रम स्थल...
- sanjay sahu
- 11 Jul, 2024
एक पौधा मां के नाम पर वृक्षारोपण, संदीप शुक्ला बोले-पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी, साइकिल से पहुंचे कार्यक्रम स्थल...
रायपुर/कोटा। छतीसगढ़ शासन के द्वारा पूरे छतीसगढ़ में "एक पौधा मां के नाम "से पौधारोपण का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में बेलगहना होलीक्रॉस स्कूल परिसर में पौधेरोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा छतीसगढ़ महतारी के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रजव्वलित कर किया गया।