Breaking News
Create your Account
सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में दिखाई शारीरिक क्षमता... तीन जनरेशन के रैंप वॉक में भी दिखा उत्साह
- Sanjay Sahu
- 01 Oct, 2024
सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में दिखाई शारीरिक क्षमता... तीन जनरेशन के रैंप वॉक में भी दिखा उत्साह
अंबिकापुर । अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव में सोमवार को पुरुष और बच्चों के लिए कार्यकारिणी सदस्य के बीच कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके साथ-साथ तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता और शाम शानदार का आयोजन किया गयाथा। शाम शानदार में मिस्टर अग्रवाल, कपल ऑफ़ द ईयर और अग्र सुपरस्टार थीम पर पूरा आयोजन हुआ।
महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सूर्य नमस्कार बिंदरवाल प्रतियोगिता और तीन जेनरेशन रैंप वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। रैंप वॉक प्रतियोगिता में तीनों जनरेशन के समाज के लोगों ने न सिर्फ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि रैंप वॉक में भी कमाल की प्रस्तुति दी। लगातार आयोजित प्रतियोगिता में उनके परिणाम भी सामने आए हैं। रविवार को आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम मारवाड़ी किंग और दूसरा स्थान अग्रवाल सुपरस्टार की टीम ने हासिल किया। सीनियर टीम में प्रथम स्थान खनन माफिया और दूसरा स्थान अग्र सुपरस्टार का रहा।
भाभी जी की दुकान प्रतियोगिता में जहां उपस्थित समाज के सभी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया वहीं गीता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम सुमन अग्रवाल, हेमंत गोयल, दूसरा स्थान राशि अग्रवाल ने हासिल किया। विविध वेशभूषा प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनिका अग्रवाल, दूसरा स्थान सिया अग्रवाल का रहा। सीनियर वर्ग में प्रथम आयुंश अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर अविशा अग्रवाल रहे।
सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, लेखा परीक्षक राजेश अग्रवाल, प्रवक्ता मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, रवि गर्ग, शिवम गर्ग, चिराग गर्ग, आदित्य अग्रवाल, सतीश गर्ग,श्रीमती कृष्णा देवी अग्रवाल, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती मधु गर्ग, श्रीमती गरिमा गोयल, श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ,श्रीमती सरोज अग्रवाल ,श्रीमती रितु केडिया, श्रीमती बबीता अग्रवाल ,श्रीमती मधु अग्रवाल ,श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती संगीता गर्ग ,श्रीमती सरला गर्ग, श्रीमती सिंपल अग्रवाल, श्री अग्रवाल युवा मंच के विदित अग्रवाल, रचित गर्ग,हिमांशु अग्रवाल,साहिल मित्तल, समय अग्रवाल अतुल बंसल प्रणव गर्ग अक्षत अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पीजी कॉलेज विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार अग्रवाल(जय अम्बे मार्केटिंग) ने दी।
Related Posts
More News:
- 1. Balrampur News: भारी संख्या में ग्रामीणों ने तहसील ऑफिस का किया घेराव, सरपंच- सचिव पर सनसनीखेज आरोप
- 2. स्कूल शिक्षा विभाग के बुरे हाल, ऑनलाइन हाजिरी में सभी शिक्षक अनुपस्थित, शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता
- 3. Mata Dhumavati Peeth : चिट्ठी वाली माता धूमावती पीठ को चढ़ाते है प्याज और मिर्ची भजिया का भोग, अनोखी परंपरा और अद्भुत आस्था के लिए प्रसिद्ध...
- 4. Accident: तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 25 लोग घायल, दो की हालत नाजुक
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.