Breaking News

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी से 400 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, फर्जी पहचान बना कर भेजता था धमकी वाले मैसेज

मुंबई/नई दिल्ली। Mukesh Ambani: उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने और 400 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तेलंगाना से एक 19 साल के लड़के को अरेस्ट किया है।

 

Mukesh Ambani: आरोपी की तरफ से एक बार नहीं तीन बार मुकेश अंबानी को मेल भेजे गए थे। उन मेल पर लगातार करोड़ों की रंगदारी मांगी जा रही थी। बड़ी बात ये रही कि पैसों की अमाउंट बढ़ती रही। अब पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।

 

Mukesh Ambani: आरोपी की पहचान गणेश रमेश के रूप में हुई थी जिसने पहचान बदलकर मुकेश अंबानी को धमकी वाले मैसेज भेजे थे। उसने खुद को शादाब खान बताया था और सबसे पहले 27 अक्टूबर को अंबानी के मेल पर एक मैसेज भेजा।

 

Mukesh Ambani: उस मैसेज में लिखा गया कि अगर 20 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। मेल में यहां तक लिखा था कि आरोपी के पास अच्छे शूटर हैं। उस धमकी के अगले ही दिन एक मेल उद्योगपति के पास गया जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर 200 करोड़ कर दी गई।

 

Mukesh Ambani: इसके बाद दो-तीन दिन तक कोई मेल नहीं आया और पुलिस भी जांच में लगी रही। लेकिन फिर 30 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को तीसरी धमकी वाला मेल जिसमें 400 करोड़ की मांग की गई थी।