रोशन सेन /माकड़ी:- विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण रूप से सम्पादित करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में सौहार्द्र बनाये रखने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है।
जिसके तहत शनिवार को माकड़ी में तहसीलदार मनोज कुमार रावते, थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू, की उपस्थिति में ग्राम पंचायत माकड़ी के दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी गण, ग्राम जनप्रतिनिधि गण एवं प्रतिष्ठित नागरिकों की बैठक आहूत की गई बैठक में नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु सहमति की गई ।