PBKS vs CSK IPL 2025: पंजाब और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबला शुरू, टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी बल्लेबाजी

PBKS vs CSK IPL 2025: चंडीगढ़: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जीत की राह पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह पहला मौका है जब ये दोनों टीमें इस नए स्टेडियम में आमने-सामने हैं।
PBKS vs CSK IPL 2025: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और पंजाब के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं। चेन्नई ने 16 बार जीत हासिल की, जबकि पंजाब ने 14 बार बाजी मारी। हाल के वर्षों में पंजाब ने चेन्नई को कड़ी टक्कर दी है। खास तौर पर 2022 के बाद से हुए पांच मुकाबलों में पंजाब ने चार में जीत दर्ज की है। यह आंकड़े इस रोमांचक टक्कर को और दिलचस्प बनाते हैं।
PBKS vs CSK IPL 2025: टॉस और टीम में कोई बदलाव नहीं
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। दोनों टीमें अपनी पिछली प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान पर उतर रही हैं। पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, वहीं चेन्नई लगातार तीन हार के बाद वापसी करना चाहती है।
PBKS vs CSK IPL 2025: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना। इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर्स: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, परवीन दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार विशाक।