नई दिल्ली : भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी और पठानकोट का मास्टर माइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। आतंकी शाहिद को सियालकोट की एक मस्जिद में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, शाहिद के जम्मू-कश्मीर के कई आतंकियों से सम्बन्ध थे। उसने आतंकवादियों संगठनों के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया था। कहा जाता है कि शाहिद लतीफ जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था।
इन घटनाओं के साजिशों में शामिल था लतीफ़
2016 को जैश के आतंकियों ने पठानकोट में एयरबेस पर हमला किया था। जिसमें हमारे सात जवान शहीद हो गए थे। तीन दिन तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चला था। शाहिद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था।
उसी के इशारे पर चारों आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था। लतीफ उन आतंकियों में भी शामिल था जिन्होंने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक किया था।