Patan Assembly CM Bhupesh Baghel: पाटन में सीएम भूपेश बघेल और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने किया मतदान, watch video.

रायपुर/पाटन। Patan Assembly CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। पाटन से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में सपरिवार वोट डाला।

 

 

Patan Assembly CM Bhupesh Baghel: वोटिंग की सेल्फी भी पोस्ट की। सीएम बघेल के साथ उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, बेटी स्मिता बघेल, दीप्ति बघेल, पुत्र चौतन्य बघेल एवं बहू भी मतदान करने पहुंची थीं।

 

 

Patan Assembly CM Bhupesh Baghel: पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल पत्नी के साथ मतदान करने भिलाई के सेक्टर 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे थे विजय बघेल,वोट डालने के अमिट छाप की सेल्फी पोस्ट कर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है।