Breaking News
Download App
:

यात्री गण ध्यान दें: हावड़ा-मुंबई एक्‍सप्रेस हादसा के बाद रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेन प्रभावित, चेक करें लिस्ट

"झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का पटरी से उतरना, ट्रेनें रद्द और डायवर्ट की गईं, हेल्पलाइन नंबर जारी

12810 हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं

Howrah-Mumbai Express accident: रायपुर। झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबंबो रेलवे स्‍टेशन के पास मंगलवार ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई एक्‍सप्रेस पटरी से उतर जाने से इस रूट से छत्‍तीसगढ़ होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, रद या डायवर्ट किया गया है। 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।


-ये ट्रेनें रद्द


- शालीमार-लोकमान्‍य तिलक (18030)

- टाटानगर-तवारी (18109)


-इन ट्रेनों का बदले रूट


1. 12262 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर - भद्रक - खुर्दा रोड - अंगुल - झारसुगुड़ा रोड - आईबी से शुरू होगा।
2. 12130 हावड़ा - पुणे एक्सप्रेस 29-07-24 को सीनी - केंदुझारगढ़ - पुरुलिया - हटिया - नीमडीह - राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
3. 12834 हावड़ा - अहमदाबाद 29-07-24 को चांडिल - पुरुलिया - हटिया - राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
4. 18477 पुरी - योग नगरी ऋषिकेश 29-07-24 को टाटानगर - चांडिल - बोकारो स्टील सिटी - गोमो - गया - दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - चुनार - मुगलसराय - वाराणसी के रास्ते शुरू होगी।
5. 13288 आरा-दुर्ग 29-07-24 को आसनसोल-झाझा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
6. 12860 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को टाटानगर - चांडिल - पुरुलिया - कोडरमा - नीमडीह - राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
7. 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-नीमडीह-राउरकेला से शुरू होगी।
8. 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार 28-07-24 को राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
9. 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हावड़ा 29-07-24 को राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
10. 12833 अहमदाबाद - हावड़ा 28-07-24 को राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
11. 13287 दुर्ग-आरा 30-07-24 को राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आसनसोल से शुरू होगी।
12. 20821 पुणे-संतरागाछी 29-07-24 को नीमडीह-हटिया-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर से शुरू होगी।
13. 12221 पुणे - हावड़ा 29-07-24 को नीमडीह - हटिया - मुरी - कोडरमा - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
14. 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पुरी 29-07-24 को आईबी - झारसुगुड़ा रोड - संबलपुर सिटी - कटक के रास्ते शुरू होगी।
15. 12767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 29-07-24 को नीमडीह-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते शुरू होगी।


-ये ट्रेनें रद्द


-18110 इतवारी-टाटानगर 30-07-24 को प्रारंभ बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द)।

-18109 टाटानगर - इतवारी 30-07-24 को बिलासपुर से शुरू होगी (टाटानगर - बिलासपुर के बीच रद्द)।




-दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर


हावड़ा-मुंबई मेल एक्‍सप्रेस के हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे ने हेल्‍प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। जिसमें टाटानगर 06572290324, चक्रधरपुर 06587 238072, राउरकेला 06612501072/ 06612500244, हावड़ा 9433357920/ 03326382217, झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 पर संपर्क किया जा सकता है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us