यात्री गण ध्यान दें: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसा के बाद रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेन प्रभावित, चेक करें लिस्ट
Howrah-Mumbai Express accident: रायपुर। झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर जाने से इस रूट से छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, रद या डायवर्ट किया गया है। 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।
-ये ट्रेनें रद्द
- शालीमार-लोकमान्य तिलक (18030)
- टाटानगर-तवारी (18109)
-इन ट्रेनों का बदले रूट
1. 12262 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर - भद्रक - खुर्दा रोड - अंगुल - झारसुगुड़ा रोड - आईबी से शुरू होगा।
2. 12130 हावड़ा - पुणे एक्सप्रेस 29-07-24 को सीनी - केंदुझारगढ़ - पुरुलिया - हटिया - नीमडीह - राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
3. 12834 हावड़ा - अहमदाबाद 29-07-24 को चांडिल - पुरुलिया - हटिया - राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
4. 18477 पुरी - योग नगरी ऋषिकेश 29-07-24 को टाटानगर - चांडिल - बोकारो स्टील सिटी - गोमो - गया - दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - चुनार - मुगलसराय - वाराणसी के रास्ते शुरू होगी।
5. 13288 आरा-दुर्ग 29-07-24 को आसनसोल-झाझा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
6. 12860 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को टाटानगर - चांडिल - पुरुलिया - कोडरमा - नीमडीह - राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
7. 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-नीमडीह-राउरकेला से शुरू होगी।
8. 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार 28-07-24 को राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
9. 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हावड़ा 29-07-24 को राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
10. 12833 अहमदाबाद - हावड़ा 28-07-24 को राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
11. 13287 दुर्ग-आरा 30-07-24 को राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आसनसोल से शुरू होगी।
12. 20821 पुणे-संतरागाछी 29-07-24 को नीमडीह-हटिया-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर से शुरू होगी।
13. 12221 पुणे - हावड़ा 29-07-24 को नीमडीह - हटिया - मुरी - कोडरमा - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
14. 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पुरी 29-07-24 को आईबी - झारसुगुड़ा रोड - संबलपुर सिटी - कटक के रास्ते शुरू होगी।
15. 12767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 29-07-24 को नीमडीह-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते शुरू होगी।
-ये ट्रेनें रद्द
-18110 इतवारी-टाटानगर 30-07-24 को प्रारंभ बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द)।
-18109 टाटानगर - इतवारी 30-07-24 को बिलासपुर से शुरू होगी (टाटानगर - बिलासपुर के बीच रद्द)।
-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। जिसमें टाटानगर 06572290324, चक्रधरपुर 06587 238072, राउरकेला 06612501072/ 06612500244, हावड़ा 9433357920/ 03326382217, झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 पर संपर्क किया जा सकता है।