यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर...
- Rohit banchhor
- 10 Nov, 2024
हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
MP Accident : बैतूल। जिले के शाहपुर इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नागपुर से भोपाल जा रही भोपाल ट्रेवल्स की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 28 यात्री घायल हो गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
MP Accident : बता दें कि यह दुर्घटना धापाड़ा जोड़ के पास हुई, जब बस चालक ने अचानक सामने आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने के लिए बस को मोड़ा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। घायलों को तुरंत शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां 20 यात्रियों का उपचार चल रहा है, जबकि 8 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यात्रियों में से एक, अरविंद देशमुख ने बताया कि रात के 2 बजे बस पलटी, जिससे बस के अंदर अफरातफरी मच गई।