नई दिल्ली : BIG BOSS ओटीटी 2 के विजेता एलवीश यादव से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. एल्विश पर नोएडा में प्राथमिकी (एफ आई आर) दर्ज की गई है. एलवीश यादव पर पार्टियों में सांपो के जहर और कई नशीली पदार्थ पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे हैं.
जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर 20 मिलीलीटर सांप का जहर, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक धामन सांप बरामद हुआ है. इस पार्टी में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं. बता दें एलवीश यादव यूट्यूब में लगभग 14.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं.