बालक आश्रम मोलसनार में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया
फकरे आलम/बचेली: बालक आश्रम मोलसनार में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया, शैक्षणिक सत्र 2024.25 में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने उन्हें बच्चे की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु पालक- शिक्षक बैठक रखा जिसमें सर्व प्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती जयमती भास्कर (जनपद सदस्य दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा) श्री० कंवर लो० स्वा०या०वि०दंतेवाडा प्रभारी अधिकारी, श्री राकेश कुमार भास्कर ( सरपंच ग्राम पंचायत मलोसनार) श्री राजेश कुमार भास्कर (उप सरपंच ग्राम पंचायत मलोसनार ) श्रीमती रत्नो मरकाम (पंच) द्वारा सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं माता छत्तीसगढ महतारी की छायाचित्र पर माल्याअर्पण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया।
संकुल समन्वयक दुगेली महेन्द्र कुमार पाटले, संकुल समन्वयक मलोसनार शैलेन्द्र कुमार पाटले, एवम् समस्त पालक और विद्यार्थी, संकुल केन्द्र मलोसनार के अन्तर्गत आने वाले सभी शालाओं (प्राथमिक शाला-07 माध्यमिक शाला-01 बालक आश्रम-01) के नोडल शिक्षक एवम विद्यार्थी के समस्त पालक समिलित हुए।