Breaking News
Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमले का आरोपी दुर्ग स्टेशन में पकड़ाया, मुंबई पुलिस को करेंगे हेण्डओवर...
Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Create your Account
पंखीड़ा गरबा महोत्सव समिति के द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग से भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन 6 अक्तूबर से
- Sanjay Sahu
- 05 Oct, 2024
पंखीड़ा गरबा महोत्सव समिति के द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग से भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन 6 अक्तूबर से
फकरे आलम/बचेली: पंखिड़ा गरबा महोत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग से भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन एनएमडीसी मंगल भवन, बचेली में 06 अक्तूबर से 09 अक्तूबर तक किया जा रहा है । आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री देवाशीष पॉल ने बताया कि पंखिड़ा गरबा महोत्सव क्षेत्र का एकमात्र गरबा महोत्सव है जिसमे लाईव ऑर्केस्ट्रा के साथ गरबा किया जाता है । इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य का प्रसिद्ध ’राग–रंग’ ग्रुप अपने बारह कलाकारों के साथ इस आयोजन का शोभा बढ़ाने आ रहा है, जिसमें सुप्रसिद्ध लोक, डांडिया, सूफी गायक श्री भूषण सिंह तथा प्रसिद्ध गायिका तीजन पटेल भी शामिल हैं ।
आयोजन समिति के अनुसार इस वर्ष पहले दिन 06 तारीख को सभी क्षेत्र वासियों के लिए गरबा खुला रखा गया है, जिसमें इच्छुक लोग गरबा में भाग ले सकते हैं । दूसरे दिन 07 तारीख को गरबा प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें रजिस्ट्रेशन के पश्चात कोई भी ग्रुप भाग ले सकता है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तीन पुरुस्कार दिए जायेंगे प्रथम पुरुस्कार 21000 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपए तथा तृतीय पुरूस्कार 5100 रुपए होंगे । तीसरे दिन 08 तारीख को ’राग–रंग’ ग्रुप लाईव ऑर्केस्ट्रा के साथ क्षेत्र वासी गरबा का आनंद ले सकेंगे । चौथे तथा आयोजन के अंतिम दिन 09 तारीख को जगराता का आयोजन रखा गया है.
जिसमें ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा जगराता गाया जायेगा । आयोजन समिति ने बताया कि चार दिन के इस भव्य आयोजन के लिए हर वर्ष समिति के द्वारा ही महिलाओं व बच्चों के अभ्यास के लिए निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है, इस वर्ष कांकेर के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर लोकेश टांडीया के द्वारा 30 सितंबर से ही एनएमडीसी मंगल भवन में बड़ी संख्या में महिलाओं को गरबा महोत्सव में गरबा खेलने की तैयारियां कराई जा रहीं है । चार दिवसीय इस आयोजन का संचालन रायपुर की जानीमानी एंकर सुश्री प्राची चौहान करेंगी । उक्त आयोजन के लिए क्षेत्र की जनता में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, पंखिड़ा गरबा महोत्सव सदैव से अपनी भव्यता के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है, जिसमें बाहर से आए टेक्नीशियनों द्वारा आकर्षक एस.एफ.एक्स. लाइटों से साज सज्जा की जाती है ।
Related Posts
More News:
- 1. Infant Abduction at Raipur's prominent Hospital: Two Women Arrested at Railway Station
- 2. Shooter Vicky Sharma from Jharkhand’s Sujeet Gang Arrested in Raipur While on the Run
- 3. मोपेड पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहा गांजा तस्कर, चढ़ा पुलिस के हत्थे...
- 4. Structural Collapse in Odisha Cement Factory Traps Workers, Rescue Operations Underway
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.