फकरे आलम/बचेली: एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली कांप्लेक्स के सहयोग से पंखिड़ा गरबा महोत्सव 2023 के आयोजन का रंगारंग आगाज़ हुआ । ज्ञात हो प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन का नगर के लोगों खासकर महिला वर्ग को खासा इंतेज़ार रहता है । हर वर्ष एक नए आयाम को बढ़ता यह आयोजन, क्षेत्र का एक मात्र ऐसा आयोजन है जिसमे लाईव ऑर्केस्टा के साथ गरबा नृत्य किया जाता है । इस आयोजन की एक खास बात ये भी है की ऑर्केस्टा में उड़ीसा तथा आंध्र से आए ख्याति प्राप्त गायकों के साथ क्षेत्र के स्थानीय गायकों भी अपना हुनर दिखाने का मिलता है । आयोजन को लेकर नगर की महिलाओं एवं बच्चों का उत्साह देखते ही बनता ।
इस वर्ष यह आयोजन चार दिनों के लिए 18 से 21 अक्तूबर तक किया जा रहा है । आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री धर्मेंद्र आचार्य, जनरल मैनेजर (कार्मिक), बिआईओएम बचेली कांप्लेक्स एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूबी आचार्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री अनिल प्रसाद तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि प्रसाद द्वारा किया गया । पंखिड़ा गरबा महोत्सव के आयोजन में इंटक के राष्ट्रीय सचिव व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री आशीष यादव व मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक), बचेली के अध्यक्ष श्री देवाशीष पॉल के अलावा सर्व श्री रंजीत परीक्षा, प्रसाद परेरा, अविनाश दास, कमल राम, शिबू सोलोमन, शैलेंद्र सिन्हा, दीनानाथ तिवारी, राजेंद्र बिंद्रा, सन्नी कुमार नायक, अनीश कुमार, चंद्र कुमार मंडावी आदि तथा यूथ इंटक, बचेली से सर्व श्री मेघु वर्मा, सुयश देवांगन, निलेश पाणिग्रही, नौशाद, निर्भय सेन, अतुल तिवारी, सोमेश, हनीश देवांगन, अबसार आलम, शकील, जसवंत, समरथ आदि का खासा योगदान रहता है ।