Breaking News
:

Panipuri 40 Lakh GST Notice Viral Photo : पानीपुरी वाले ने यूपीआई के जरिए कमाया 40 लाख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जीएसटी नोटिस, लोग बोले...

Panipuri 40 Lakh GST Notice Viral Photo

तमिलनाडु के एक गोलगप्पे ने अपनी कमाई से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Panipuri 40 Lakh GST Notice Viral Photo : तमिलनाडु। पानीपुरी, गोलगप्पे, पानी बताशे या फिर फुचका... सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। गली के नुक्कड़ से लेकर हाईफाई मॉल में पानीपुरी बिकती है, जिसकी सुखी पूरी से ज्यादा चटपटा पानी लोगों को खूब पसंद आता है। कभी सोचा है कि आखिर पानी पुरी वाले भैया साल का कितना कमा लेते होंगे? वैसे रेहड़ी और ठेले वालों की कमाई आदमी लाखों में नहीं आंकते। लेकिन तमिलनाडु के एक गोलगप्पे ने अपनी कमाई से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।


Panipuri 40 Lakh GST Notice Viral Photo : जी हां हम बात कर रहे है तमिलनाडु के पानीपुरी वाले भैया की। पानीपुरी वाले ने ऑनलाइन पेमेंट (फोन-पे, रोजर-पे) के जरिए साल में 40 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद उन्हें जीएसटी का नोटिस मिल गया। सोशल मीडिया पर यह नोटिस छा गया है और कॉर्पाेरेट जॉब वाले अपनी गरीबी का रोना रो रहे हैं! ऑनलाइन पेमेंट से की 40 लाख की बिक्री नोटिस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है।


Panipuri 40 Lakh GST Notice Viral Photo : माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस नोटिस को साझा किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - तमिलनाडु जीएसटी विभाग ने एक गोलगप्पे वाले को नोटिस भेजा, कारण...भैया आपके फोने-पे और गूगल-पे में 1 साल में 40 लाख की बिक्री दिख रही, कैश की होगी सो अलग। खैर, इस खबर से देश हैरान कम परेशान ज्यादा है कि यार मैं गलत लाइन में आ गया, काश गोलगप्पे बेचता।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us