Breaking News
:

Kunal Kamra controversy: कुणाल कामरा विवाद पर पंगा गर्ल्स कंगना रनौत की इंट्री, कहा.ये सब केवल दो मिनट की लोकप्रियता के लिए....जानें और क्या कहा

Kunal Kamra controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद गरमाया हुआ है। कुणाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की राजनीति पर तंज कसते हुए उन्हें गद्दार बताया था। शिंदे गुट के नेता कुणाल पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

Kunal Kamra controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद गरमाया हुआ है। कुणाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की राजनीति पर तंज कसते हुए उन्हें गद्दार बताया था। शिंदे गुट के नेता कुणाल पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

 नई दिल्ली। Kunal Kamra controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद गरमाया हुआ है। कुणाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की राजनीति पर तंज कसते हुए उन्हें गद्दार बताया था। शिंदे गुट के नेता कुणाल पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इस पूरे मामले पर मंडी की सांसद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है।


Kunal Kamra controversy: आप कोई भी हो, किसी का अपमान करना...


एक्ट्रेस ने कुणाल के कॉमेडी एक्ट की निंदा की है. वो कहती हैं- ''आप कोई भी हो, किसी का अपमान करना, उसकी अपकीर्ति करना सही नहीं है. जिस इंसान के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है। आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. उनके काम की बेइज्जती कर रहे हैं। शिंदे जी एक जमाने में रिक्शा चलाया करते थे। आज वो अपने दम पर इतना आगे आए हैं. इनकी खुद की क्या योग्यता है? कौन हैं ये लोग? जो कुछ जिंदगी में कर नहीं पाए, अगर लिख सकते तो साहित्य में लिखते कॉमेडी हो या कुछ भी।


Kunal Kamra controversy: कॉमेडी के नाम पर गालीगलौच करना, हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना...लोगों का मजाक उड़ाना, माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना... किस तरह के लोग आजकल खुद को इंफ्लुएंसर बोल रहे हैं..। मैं पूछना चाहती हूं हमारा समाज कहां जाता जा रहा है? इस 2 मिनट के लिए फेम के लिए समाज कहां जा रहा है... ये हमें सोचना है. फडणवीस जी ने अच्छा कहा है, उनका मानना है जो हम कहते हैं उसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। हम किसी के बारे में जो कहते हैं, जब कानूनी तौर पर उसके बारे में पूछा जाएगा तो भी आप अपने स्टैंड पर कायम रहोगे?


Kunal Kamra controversy: माफी मांगने से कुणाल का इनकार


दूसरी तरफ, कंट्रोवर्सी के बावजूद कुणाल कामरा अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने X पर लिखा- जो लोग सोशल मीडिया पर मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में बिजी हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि ये सब मेरे वॉयसमेल पर चला जाता है. जहां उन्हें 'वही गाना' सुनाया जाएगा, जिससे वे नफरत करते हैं। मैं माफी नहीं मांगूंगा। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर में छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। मैंने जो कहा, वो बिल्कुल वैसा ही है जैसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं।




Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us