Create your Account
हिंदुओं को जगाने 21 से 29 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री...
MP News : भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 21 से 29 नवंबर तक का हिंदु जगाओ यात्रा निकालने जा रहे हैं। यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम से होगी जिसका समापन राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में होगा। भोपाल पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जात-पात के भेद को खत्म कर कट्टर हिंदू बनाने का प्रयास किया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री अपने काफिले के साथ पैदल यात्रा करेंगे। इस दौरान रास्ते भर लोग रामधुन गाते हुए चलेंगे। रास्ते में कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे।
MP News : वहीं बाटेंगे तो काटेंगे के बयान पर शास्त्री ने कहा कि हम भारतीयों को बटना नहीं है, बांटेंगे तो कटेंगे। यदि किसी मुख्यमंत्री ने साधु के तौर पर बोला है तो मैं उनका स्वागत करता हूं। भारत में बसे विदेशियों को लेकर उन्होंने कहा की भारत सरकार को हमको और आपको जागना पड़ेगा। विदेशियों को पनाह नहीं दी जाए, इसकी कोशिश करनी चाहिए। साथ ही कुंभ में दूसरे धर्म के लोगों की दुकान लगाने पर उन्होंने कहा कि जब हमें मक्का मदीना में नहीं जाने दिया जाता, तो दूसरे धर्म के लोगों को कुंभ में क्यों आना है? मेरा सीधा कहना है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। कृष्ण जन्म स्थल शास्त्री ने कहा की इस देश में कट्टर हिन्दुओं की कमी है। पहले हमें कट्टर हिन्दू बनाना है, फिर सभी मंदिर हमारे हो ही जाएंगे।
MP News : भगवाधारियों के द्वारा राजनीति करने के सवाल पर बागेश्वर धाम ने कहा कि बलात्कारी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी राजनीति करें तो किसी को समस्या नहीं, लेकिन भगवाधारी राजनीति करें तो लोगों को क्या समस्या होती है? इस देश में जातपात और शिक्षा का मुद्दा है, इन पर काम होना चाहिए। बीसीसीआई के द्वारा इंडिया टीम के खिलाड़ियों के पाकिस्तान न जाने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भीखमांगा देश है, चाइना के टुकड़ों पर पल रहा है। पहले पाकिस्तान को भारत के शरण में आना होगा, हमारा विश्वास जीतना होगा, तब हमारी टीम वहां जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. Mahakaal Darshan: सोमवार की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दर्शन के साथ, देखें लाइव
- 2. Pushpa 2 Advance Booking: A Box Office Sensation Even Before Release, Collects ₹30 Crore for Opening Day
- 3. Horoscope: भगवान लक्ष्मी नारायण आज इन जातकों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, पढ़ें आज का राशिफल
- 4. समाज को संवेदनशील बनाने में फोरम की भूमिका सराहनीय : भोगल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.