खेल डेस्क WorldCup2023: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला खेला जाना है. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है।
कप्तान बाबर ने कहा कि- टीम में दो बदलाव किए हैं, स्पिनर मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है। वहीँ, साउथ अफ्रीका ने भी तीन बदलाव किए हैं। कप्तान तेम्बा बावुमा, स्पिनर तबरेज शम्सी और तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए है।
बता दें यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ वाला होगा है। पाकिस्तान लगाकर अपने तीन मैच हार चुकी है। अगर दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें हरा दिया तो उनका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना तय है।
दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन –
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एंगिडी।